We believe that Jesus Christ is the second person of the trinity, God who took the form of a man. He lived a holy and sinless life, dying on the cross in our place and rising victorious from the grave, that we may have life forever through faith in him.
John 3:16
For God so loved the world, that he gave his only Son, that whoever believes in him should not perish but have eternal life.
प्रभु यीशु परमेश्वर हैं
हम विश्वास करते हैं कि यीशु मसीह त्रिएक परमेश्वर का दूसरा व्यक्ति है, परमेश्वर जिन्होंने मनुष्य रूप धारण किया। उन्होंने पवित्र और निष्पाप जीवन व्यतीत किया, हमारे स्थान पर क्रूस पर मरे और कब्र से विजयी होकर बाहर आए ताकि हम उन पर विश्वास करने के द्वारा अनन्त जीवन पाएँ।
यूहन्ना 3:16
क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नष्ट न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।